Location: Garhwa
झारखंड की हेमंत सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने जा रही है बावजूद इस सरकार ने अब तक जनता की मूलभूत कामचलाउ स्वास्थ्य शिक्षा आवास की भी सुविधा नहीं दे पाई है, उक्त आरोप गढ़वा जिला भाजपाके किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलला दुबे ने लगाया है।
उन्होंने कहा है कि लगातार स्वास्थ्य शिक्षा आवास में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद भी सरकार को जनता को सुविधा देने में कोई रुचि नहीं है ।सरकार केवल अपना कुर्सी के लिए काम कर रही है लगातार डाक्टर के अभाव में दावा के अभाव में मरीज रोज मर रहे हैं। स्कूलों में शिक्षा नाम की कोई चीज नहीं है। इस सरकार में शिक्षक अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन है ।आवास के नाम पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। जनता दावा बिना शिक्षा बिना आवास विहीन सरकार की उदासिनता की मार झेल रहे हैं। इधर झारखंड सरकार कुर्सी की हेराफेरी में व्यस्त हैं ।कांडी अस्पताल प्रखंड मुख्यालय के लगभग 115,गांव के साथ साथ केतर प्रखंड के मरीज यहा दावा कराने आते हैं।लेकिन अस्पताल में केवल बड़ा भवन नजर आता है वर्षो से बना इस अस्पताल पानी शौचालय बिजली वायरिग खिड़की दरवाजा आज तक नही बन पाया ।संसाधन के अभाव में कोई भी अच्छा डाक्टर यहाँ नही रह पाता। कई बार कांडी अस्पताल को सी एच सी का दर्जा दिलाकर समुचित व्यवस्था करने की मांग की गई लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण इस पर कोई पहल नहीं किया गया। उपायुक्त से आग्रह है कि सरकार प्रस्ताव भेजकर कांडी सहित सभी मुख्यालय अस्पताल को सी एच सी का दर्जा दिलाई जाय।