
Location: Garhwa
गढ़वा:टंडवा स्थित शिक्षा दीप स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चों को कॉपी, कलम, पेंसिल, पुस्तक सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई।
कार्यक्रम में राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉ. पातंजली केशरी ने कहा कि ट्रस्ट जनकल्याणकारी सेवाओं के प्रति निरंतर समर्पित है और शिक्षा, खेल, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों की सहायता करता रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही गरीबी मिटाने और विकास की कुंजी है। शिक्षित व्यक्ति अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझता है, जिससे समाज और राष्ट्र की प्रगति संभव होती है।
आर.पी. सेवा सदन के निदेशक नीलू केशरी ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सुनहरे भविष्य के निर्माण में शिक्षा का अहम योगदान है। रोजगारपरक शिक्षा से व्यक्ति न केवल आत्मनिर्भर बनता है बल्कि देश की आर्थिक प्रगति में भी योगदान देता है।
इस अवसर पर शिक्षिका सपना कुमारी, डॉ. आदित्य प्रकाश, अब्दुल मन्नान, संतोष कुमार, कंचन कुमार, अमित कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।