
Location: Garhwa

गढ़वा : भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के निर्देश पर भाजपा प्रतिनिधि मंडल मेराल प्रखंड के खोरीडीह पंचायत स्थित औरैया के लिखनीया टोला पहुंचा। यहां हाल ही में रूस में मृत भाजपा कार्यकर्ता सुंदरी देवी के नाती रवि चौधरी के परिजनों से मुलाकात की गई।
रवि चौधरी रूस में मजदूरी का कार्य करते थे, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। स्थानीय सांसद और विधायक के प्रयास से केंद्र सरकार एवं विदेश मंत्रालय से संपर्क कर शव को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है, जिससे युवा रोजगार के लिए विदेश जाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अगर रवि चौधरी को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलता तो उन्हें विदेश नहीं जाना पड़ता।
उन्होंने झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, सरकार ने कोई फैक्ट्री स्थापित नहीं कराई और मईया सम्मान योजना के नाम पर जनता को ठगा गया है।
विधायक प्रतिनिधि डॉ. लाल मोहन ने कहा कि भाजपा मृतक के परिजनों के साथ खड़ी है और सरकार से तत्काल मुआवजा एवं नौकरी दिलाने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के संबंधित पदाधिकारी से इस संबंध में बात की गई है।
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता कुंदन चंद्रवंशी, मनोज जायसवाल, कंचन पांडेय, अशोक केशरी, खुर्शीद आलम, राम उनेय तिवारी, रंजन चौधरी, प्रमोद चौधरी, रूपू महतो, मनोज चौधरी, धनंजय चौधरी, केदार चौधरी, रामानंद चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
