Location: Ramana
रमना प्रखंड के मध्य विद्यालय गम्हारिया में बाल संसद का गठन किया गया है। नवगठित कमेटी में गूंजा कुमारी को प्रधानमंत्री चुना गया है। इसके अलावा आरती कुमारी को स्वास्थ्य मंत्री, पल्लवी कुमारी को सुरक्षा एवं न्याय मंत्री, आयुष कुमार को पोषण मंत्री, रूपांजलि कुमारी को शिक्षा मंत्री, हरेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्री, सत्यम विश्वकर्मा को खेलकूद मंत्री, विकास रजक को कौशल विकास मंत्री, पायल कुमारी को स्कॉलरशिप मंत्री, सोनाक्षी कुमारी को सूचना एवं संचार मंत्री, अंजली कुमारी को उपस्थिति मंत्री, रोहित यादव को अध्यक्ष तथा आलपा कुमारी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।
हेडमास्टर विष्णुदेव मांझी ने नवगठित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों की शपथ दिलाई।
इस मौके पर शिक्षक रामचंद्र सिंह, संजय राम, पवन सिंह, फुलेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, नीरज पाठक, मुकेश कुमार, अजय यादव, अजीत कुमार समेत कई शिक्षक उपस्थित थे।