
Location: Garhwa

गढ़वा :रंका विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी ने की।
इस अवसर पर डॉ अंसारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन की कुंजी है संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और सकारात्मक सोच। उन्होंने योग, व्यायाम और समय पर जांच को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
कार्यक्रम में एनजीओ चाइल्ड फंड एवं विकास परिवार के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और समुदाय के स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी जताई।
इस मौके पर डॉ इश्तेयाक, बीपीएम पंकज विश्वकर्मा, बैम दिनेश गुप्ता, एमपीडब्लू लाल मोहम्मद, समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार, लल्लन राम, एएनएम सनार्थी तोपनो सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
