
Location: सगमा
सगमा, गढ़वा: प्रखंड के मकरी गांव स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम में सात मार्च को स्थापना दिवस के अवसर पर पूज्य अघोरेश्वर पुज्यपाद बाबा संभव राम जी के कर कमलों द्वारा अघोराचार्य बाबा किना राम जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
सर्वेश्वरी समूह सखा मकरी कुटिया के व्यवस्थापक बिहारी राम ने बताया कि इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। छह मार्च को आश्रम परिसर की सफाई की जाएगी, जबकि सात मार्च को श्री यंत्रम, शिवलिंग तथा बड़े बाबा पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम के समीप पूजा-पाठ के बाद प्रतिमा अनावरण संपन्न होगा। इसके साथ ही अष्टयाम संकीर्तन प्रारंभ होगा और मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निशुल्क इलाज व दवा वितरण की व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं के लिए सुक्ष्म प्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा।
आठ मार्च को अष्टयाम संकीर्तन का समापन, सफल योनि पाठ तथा दोपहर में प्रसाद वितरण के साथ लघु गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर आश्रम में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।