

गढ़वा: राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर के शिक्षकों ने आज झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के निदेशक के निर्देशानुसार “टोला टैगिंग कार्यक्रम” के तहत विद्यालय के पोषक क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान ग्राम घाघरा, झुमरी, सिंदुरिया आदि में डोर-टू-डोर जाकर अनामांकित छात्रों का चिन्हीकरण किया गया और उन्हें आगामी दो मई से विद्यालय आने का निर्देश दिया गया।
इस अभियान में विद्यालय की वरीय टीजीटी शिक्षिका श्रीमती प्रिया कुमारी, पीजीटी श्री अनय कुमार गुप्ता, मध्य विद्यालय घाघरा के वरीय शिक्षक श्री उदय प्रसाद गुप्ता और छात्र आर्यन कुमार ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यालय के शिक्षक सुशील कुमार ने बताया कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के निदेशक कार्यालय द्वारा निर्गत पत्रादेश (पत्रांक 1626, दिनांक 29/04/2025) में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी।
साथ ही, परीक्षा परिणाम में विलंब की संभावना को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के पठन-पाठन में कोई बाधा न हो, इसके लिए कक्षाओं में औपबंधिक नामांकन किया जा रहा है। विशेष रूप से आठवीं, नौवीं और बारहवीं कक्षाओं में यह प्रक्रिया महत्वपूर्ण है, ताकि विद्यार्थियों के छीजन दर को कम किया जा सके।
सुशील कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विद्यालय के पोषक क्षेत्रों से कोई योग्य छात्र-छात्रा नामांकन से वंचित न रहे। निदेशक ने यह भी निर्देश दिया है कि मई माह से कक्षाओं का संचालन अनिवार्य रूप से किया जाए।
