
Location: पलामू
मेदिनीनगर। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर के छह मुहान चौक स्थित श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर परिसर में 24 घंटे के अखंड श्री हरि कीर्तन और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
सोमवार सुबह 9:00 बजे मंदिर के पुजारी सोनू पाठक ने विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद बिहार के गया जिला से पधारी भजन मंडली द्वारा “हरे राम-हरे कृष्ण” के संकीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो उठा। हरि कीर्तन के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर परिसर में उमड़ पड़े और भजन-कीर्तन में झूमते नजर आए।
दोपहर 1:00 बजे से भंडारे की शुरुआत हुई, जो रात 9:00 बजे तक चला। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण किया।
इस सफल आयोजन में मंदिर के पुजारी, स्थानीय दुकानदारों और समाजसेवियों की अहम भूमिका रही। मौके पर चुनचुन पाठक, सोनू पाठक, शंभू अग्रवाल, पंकज जायसवाल, मंगल सिंह, अजीत अग्रवाल, विवेक कुमार, गौरव कुमार, छोटू सिंह, पवन अग्रवाल, सत्रुधन प्रसाद अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, आनंद डे, विकास चौरसिया समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे।