
Location: Garhwa

गढ़वा: फरठिया स्थित गुरुवार को बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षक-अभिभावक बैठक सह वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति एवं भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की।
समारोह की शुरुआत विद्यालय के एलएमसी सदस्य श्री विनोद जायसवाल एवं प्राचार्य आशीष कुमार मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इस दौरान विभिन्न कक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य आशीष कुमार मंडल ने अपने संबोधन में कहा,
“विद्यालय शिक्षा का मंदिर है, जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। अभिभावकों और शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से ही बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सकता है।” उन्होंने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन आगामी सत्र में कई सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा, जिससे छात्रों को और बेहतर शैक्षिक सुविधाएं मिलेंगी।
इस अवसर पर कक्षा एलकेजी से पाँचवीं एवं आठवीं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रशासन ने घोषणा की कि कक्षा छठवीं से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों का परीक्षा-फल वितरण 24 मार्च को किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक बीके ठाकुर ने किया, जबकि परीक्षा संबंधित जानकारी परीक्षा प्रभारी खुर्शीद आलम ने साझा की। विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन बेहद सफल रहा।
सम्मानित विद्यार्थी: एलकेजी: आरिस आलम,
यूकेजी: अदनान अहमद,कक्षा 1: प्रभात कुमार सिंह, कक्षा 2: अनुषा हलदर, कक्षा 3: सुयश त्रिवेदी, आयुष कुमार चौधरी, कक्षा 4: अंश कुमार सिंह,कक्षा 5: जान्वी कुमारी, सक्षम कुमार शुक्ला,
कक्षा 8: आराध्या तिवारी, मोहित कुमार मिश्रा, श्रेष्ठ सिंह
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों, प्रशासनिक टीम एवं विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा।
