Location: Manjhiaon
मझिआंव:बंगलोर के पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) सीमांत कुमार सिंह और उनकी पत्नी पूनम सिंह ने शुक्रवार को मझिआंव स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सभी छात्राओं से मिलकर उन्हें मिठाई खिलाई और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
यह दौरा खास था क्योंकि पूनम सिंह की शिक्षा इस स्कूल से हुई थी। स्कूल के पुराने और नए भवनों का निरीक्षण करते हुए, पुलिस महानिदेशक ने स्कूल के हेड मास्टर नीरज प्रसाद को स्वर्गीय बैजनाथ सिंह उर्फ बैजू सिंह का फोटो स्कूल में लगाने का निर्देश दिया।
इसके बाद, उन्होंने नवम और दशम कक्षा की छात्राओं से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और सभी को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की सलाह दी। इस दौरान कई छात्राओं ने सेना, डॉक्टर, आईएस और आईपीएस अफसर बनने की इच्छा जताई।
इसके बाद, पुलिस महानिदेशक और उनकी पत्नी ने स्कूल के शिक्षकों के साथ फोटो भी खिंचवाए। इस कार्यक्रम में पुलिस इंस्पेक्टर सुनील तिवारी, एसआई समिम अंसारी, हेड मास्टर नीरज प्रसाद, शिक्षक और छात्राएं भी मौजूद थीं।