Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर: प्रखंड के कैलान पंचायत के फुलवार गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले दो दिवसीय मेले का शुभारंभ 14 जनवरी को हुआ। मेले के पहले दिन फुलवार धाम के गर्म कुंड में स्नान करने और पूजा-अर्चना के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे।
फुलवार धाम की खासियत
फुलवार धाम शिवजी का पवित्र स्थान है, जो चारों ओर जंगलों से घिरे एक ऊंचे स्थान पर स्थित है। यहां पहाड़ से गर्म पानी का कुंड है, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। लोगों का मानना है कि इस कुंड में स्नान करने से कई प्रकार के रोग समाप्त हो जाते हैं।
सुरक्षा और व्यवस्था
मेले की सुरक्षा में थाने के एसआई निरंजन शर्मा और पुलिस बल तैनात रहे। वहीं, फुलवार धाम कमेटी के लालनाथ यादव, ब्रजेश यादव, आलोक यादव, मनोज यादव, सुखाड़ी सिंह, अशोक यादव समेत अन्य सदस्यों ने मेले को सफल बनाने में सहयोग किया