
Location: Garhwa
गढ़वा: बिंदास खबर के पत्रकार आशुतोष रंजन के आकस्मिक निधन पर आर.पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को आर.पी. सेवा सदन में शोकसभा का आयोजन किया गया।
ट्रस्ट के निदेशक डॉ. पातंजली केशरी ने कहा कि आशुतोष रंजन के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। वे हमेशा सक्रिय, निडर और बेबाक थे। उनका व्यक्तित्व और कार्यशैली सभी के स्मरण में बनी रहेगी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अब्दुल मन्नान, इश्तियाक रजा, दामोदर राम, डॉ. अंजलि, सुधीर कुमार सिंह, सुनील कुमार, खुशी कुमारी, शुभम रंजन, मोहम्मद जावेद, अमित कुमार, रंजना कुजूर, संतोष कुमार, चंपा देवी समेत कई लोग उपस्थित थे।