
Location: Garhwa
गढ़वा: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के 135वें जन्मदिन को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशाल जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में उनके अनुयायी और संविधान निर्माता के विचारों को अनुसरण करने वाले लोग शामिल हुए।
जुलूस में विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी, यंग ब्रिगेड सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष बिक्रम सिंह, युवा समाजसेवी विवेक शुक्ला, बबन बैठा, यंग ब्रिगेड पलामू के अध्यक्ष अरविंद कुमार रवि, रामप्रवेश सिंह, उटारी प्रखंड के अध्यक्ष रिंकू सिंह, पलामू कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा, अनुज कुमार सिंह, संजय राजन, टिकैट कुमार, शंभू पाल, नागेंद्र चौधरी, सुरेश राम, मुखन साव, मुकेश कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।
यह आयोजन एकता, समरसता और बाबा साहेब के सिद्धांतों के प्रति सम्मान का प्रतीक बना।