
Location: Garhwa
गढ़वा:अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने डुमरो गांव में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकारी योजनाओं के तहत हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया। साथ ही हिट एंड रन मामले में आर्थिक मदद देने की बात कही।
ग्रामीणों को दी सावधानी बरतने की सलाह
एसडीओ ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को तेज रफ्तार वाहनों से सतर्क रहने और सड़क पार करते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि चौड़ी सड़कों पर वाहन चालकों की गति अधिक होती है, इसलिए पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
हाईवे किनारे बनी गुमटियां हटवाईं
डुमरो चौक के पास हाईवे किनारे अवैध गुमटियां और अस्थाई ढांचे देखकर एसडीओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल जेसीबी मंगवाकर इन्हें हटवाया और कहा कि ये संरचनाएं भीड़भाड़ और दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे सकती हैं। साथ ही स्थानीय लोगों से अपील की कि वे हाईवे से दूर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
