

गढ़वा: परमेश्वरी मेडिकल सेंटर, गढ़वा में चिकित्सा क्षेत्र का एक प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया, जहाँ 9 वर्षों से मां बनने की आस लगाए बैठी एक दिव्यांग महिला को आखिरकार मातृत्व सुख प्राप्त हुआ। महिला और उसका पति दोनों ही दोनों पैरों से दिव्यांग हैं।
मेडिकल सेंटर की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. नीतू सिंह ने बताया कि खरौंधी प्रखंड के परसवान गांव की रहने वाली संजू देवी वर्षों से नि:संतान थीं। इलाज के लिए उन्होंने झारखंड और राज्य के बाहर कई बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। समाज की उपेक्षा और मानसिक तनाव ने स्थिति और भी कठिन बना दी थी।
डॉ. नीतू सिंह एवं डॉ. कुमार निशांत की देखरेख में लगातार नौ महीने तक इलाज चला, जिसके बाद सफल सिजेरियन ऑपरेशन कर महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।
डॉ. नीतू ने कहा, “यह केवल एक चिकित्सा सफलता नहीं बल्कि उम्मीद और हौसले की जीत है। जब हर ओर से निराशा मिली, तब ईश्वर ने हमारे अस्पताल को उनके जीवन में नई रौशनी लाने का माध्यम बनाया।”
नवदंपति ने भावुक होकर मेडिकल टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि परमेश्वरी मेडिकल सेंटर उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं।
