Location: Garhwa
झारखंड में नगर निकाय चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है। झारखंड हाई कोर्ट ने सोमवार को चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए स्पष्ट समय सीमा तय कर दी। राज्य निर्वाचन आयोग ने अदालत में शपथ पत्र और सिलबंद रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि चुनाव की तैयारी 8 सप्ताह यानी 56 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद अगले 45 दिनों में मतदान से लेकर परिणाम तक की पूरी प्रक्रिया सम्पन्न होगी। इस प्रकार कुल 101 दिनों में नगर निकाय चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने आयोग की समय-सीमा को स्वीकार करते हुए 101 दिनों के भीतर चुनाव कराने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी।
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत को बताया कि ओबीसी सूची, आरक्षण से संबंधित जनसंख्या डेटा और अन्य आवश्यक दस्तावेज आयोग को उपलब्ध करा दिए गए हैं। सरकार की ओर से अब किसी अतिरिक्त दस्तावेज या जानकारी की आवश्यकता नहीं है। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अदालत में स्वीकार किया कि सरकार ने निकाय चुनाव से संबंधित सभी औपचारिकताएँ पूरी कर दी हैं और अब नोटिफिकेशन जारी कर चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
गौरतलब है कि रांची नगर निगम की पूर्व पार्षद रोशनी खालको सहित अन्य याचिकाकर्ताओं ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर नगर निकाय चुनाव कराने की मांग की थी। याचिका में कहा गया कि चुनाव न होने से नगर निकायों के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं और सभी अधिकार अधिकारियों के जिम्मे जाने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
![]()











