
Location: Garhwa

गढ़वा : उड़सुगी गांव में चार बच्चों की दर्दनाक मौत से पूरा इलाका शोक में डूब हुआ है इस भीषण दुख की घड़ी में झामुमो के जिला कमेटी के नेताओं ने गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की।
झामुमो जिलाध्यक्ष शंभू राम, पूर्व जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, जिला कोषाध्यक्ष चंदन जायसवाल, युवा नेता जितेंद्र दुबे, सुनील गौतम, शाहरुख खान सहित कई नेता मौके पर मौजूद रहे। इन नेताओं ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और निजी स्तर पर आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया, ताकि तत्काल राहत दी जा सके।
पंचायत सचिव आशीष कुमार और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी शोक प्रकट किया।
नेताओं ने कहा कि झामुमो केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़ा रहता है। पार्टी की ओर से भरोसा दिलाया गया कि भविष्य में भी हरसंभव मदद और सहयोग किया जाएगा।
