
Location: Garhwa

गढ़वा: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की आगामीमहाधिवेशन की सफलता के लिए गुरुवार को गढ़वा स्थित पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महाधिवेशन की सफलता के लिए पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारियों पर चर्चा की।
महा अधिवेशन 14 और 15 अप्रैल को रांची के टाना भगत स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें गढ़वा से 200 सक्रिय सदस्य शामिल होंगे। बैठक में पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को महाधिवेशन में अनुशासित ढंग से भाग लेने और गढ़वा का प्रतिनिधित्व बेहतर तरीके से करने के दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि महाधिवेशन किसी भी राजनीतिक पार्टी का महापर्व होता है, जिसमें केवल सक्रिय कार्यकर्ता ही भाग लेते हैं। इस अवसर पर गढ़वा जिले के डेलिगेट्स अपनी बेहतर और अनुशासित छवि प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि महाधिवेशन के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और 15 अप्रैल से पहले सभी कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन केंद्रीय कार्यालय को भेज दिया जाएगा।
मिथिलेश ठाकुर ने बैठक में बताया कि गढ़वा जिले में 50,000 नए सदस्य बनाए गए हैं और जिले के 189 पंचायत समितियों तथा तीन नगर कमेटियों का गठन भी कर लिया गया है। बैठक में गढ़वा जिले के सभी 20 प्रखंड, नगर पंचायत कमेटी, जिला संयोजक और केंद्रीय समिति के सदस्य भी शामिल होंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से तनवीर आलम, शरीफ अंसारी, जवाहर पासवान, रेखा चौबे, अनिता दत्त, धनंजय तिवारी, चंदन जायसवाल, चंदा देवी, रेखा पाठक, छोटू सिंह खरवार, राजकिशोर यादव, सुनील कुमार गौतम सहित अन्य सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे
