Location: Garhwa
गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में 23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा और ज्ञान निकेतन बेलचंपा ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पहला मैच:
आरके पब्लिक स्कूल ने ज्ञान भारती बेलचंपा को 7 विकेट से हराया।
ज्ञान भारती ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 67 रन बनाए। अतिका ने 16 रन बनाए, जबकि आरके पब्लिक की ओर से हेमलता ने 2 और अंशु ने 1 विकेट लिया। जवाब में, आरके पब्लिक की टीम ने हेमलता (11 रन) और स्वाति (16 रन) की पारियों की बदौलत जीत दर्ज की।
दूसरा मैच:
ज्ञान निकेतन बेलचंपा ने बीएसकेडी को 80 रनों से हराया।
ज्ञान निकेतन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुहानी के शानदार 71 रनों और अनुष्का के 13 रनों की मदद से 4 विकेट पर 128 रन बनाए। बीएसकेडी की टीम 5 विकेट पर 49 रन ही बना सकी।
मैन ऑफ द मैच पुरस्कार:
आरके पब्लिक स्कूल की हेमलता और ज्ञान निकेतन की सुहानी को परमेश्वरी मेडिकल मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरस्कार समाजसेवी राकेश पाल और गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव संजय सिंह ने दिया।
समाजसेवी राकेश पाल ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया और कहा कि हार-जीत से अधिक प्रयास महत्वपूर्ण हैं।
संजय सिंह ने खेल के नियमों का पालन करने और क्रिकेट के विकास में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। मौके पर आनंद सिन्हा, प्रिंस सोनी, कमलेश कुमार दुबे, आशुतोष रंजन, मनीष उपाध्याय, बंटी दीपक, हेमंत राज, निस्बत खान, सुरेंद्र जी, नमन आकाश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।