Location: Garhwa
गढ़वा :सोनपुरवा के रामलला मंदिर प्रांगण में गोंड समाज की एक महत्वपूर्ण आम बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज की जिला कमिटी का गठन किया गया। इस अवसर पर गोंडवाना महासभा झारखंड के प्रधान महासचिव प्रीतम गोंड भी उपस्थित रहे।
समाज की कमिटी के विस्तार के लिए कोर कमिटी का गठन किया गया, जिसमें दिलीप कुमार गोंड, ओंकार गोंड, विनोद गोंड, यमुना गोंड, और महेंद्र गोंड शामिल थे। बैलट वोटिंग के माध्यम से जिला कमिटी का चुनाव हुआ, और परिणामस्वरूप निम्नलिखित पदाधिकारी चुने गए:
- अध्यक्ष: हीरालाल गोंड
- उपाध्यक्ष: मुकेश गोंड
- सचिव: प्रमोद गोंड
- सह सचिव: शिवशंकर गोंड उर्फ छोटन
- कोषाध्यक्ष: दीपक गोंड उर्फ भीम
कार्यक्रम की सफलता में सोनू गोंड, सचिन गोंड, अंकित गोंड, राजू गोंड, पप्पू गोंड, सन्नी गोंड, दिनेश गोंड, अजय गोंड, राजेंद्र गोंड, तुलसी गोंड, और गढ़वा गोंड समाज के अन्य प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।