
Location: Garhwa
गढ़वा:अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, गढ़वा जिला इकाई के अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल की उपस्थिति में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। बंधन मैरेज हॉल में आयोजित इस समारोह में वैश्य समाज की विभिन्न उपजातियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सभी ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और समाज की एकजुटता को मजबूत करने पर बल दिया।
समारोह में विभिन्न शहरों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को और रंगीन बना दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र जायसवाल ने कहा कि “होली भाईचारे और प्रेम का त्योहार है, जिसमें सभी भेदभाव भूलकर उत्सव मनाते हैं। हमें भी एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आगे बढ़ना होगा।”
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के विनोद शंकर अग्रवाल, कसौधन समाज के उमेश कश्यप, मधेशिया समाज के सुरेंद्र मधेसिया, कलवार समाज के विनोद जायसवाल, रामबहादुर साह, स्वर्णकार समाज के दौलत सोनी, केसरवानी समाज के संतोष केशरी, कमलापुरी समाज के मनीष कमलापुरी, हीरा लाल गुप्ता, जय पटवा, मनीष गुप्ता, महेन्द्र प्रसाद, डॉ. भोला कश्यप, डॉ. मुरली गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


