

गढ़वा : जिले के लिए एक ऐतिहासिक क्षण के तहत रविवार को सरस्वती चिकित्सालय में पलामू प्रमंडल का पहला कंपोनेंट ब्लड बैंक शुरू किया गया। समारोहपूर्वक इसका उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. मुरली प्रसाद गुप्ता ने फीता काटकर किया।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि गढ़वा जैसे जिले में ब्लड के चारों कंपोनेंट—प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, आरबीसी और डब्ल्यूबीसी—की सुविधा उपलब्ध होना स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने इसे नागरिकों के लिए वरदान बताया और चिकित्सालय के संचालक डॉ. संजय कुमार को बधाई दी।
डॉ. संजय कुमार ने बताया कि गंभीर रोगियों को पहले विशेष ब्लड कंपोनेंट्स के लिए रांची या बनारस भेजना पड़ता था। प्लेटलेट्स गिरने की स्थिति में समय पर इलाज न मिल पाने से जान पर बन आती थी। लेकिन अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध है।
ब्लड बैंक प्रभारी सूरज कुमार और उत्तम कुमार ने बताया कि मरीज को जिस भी प्रकार के ब्लड कंपोनेंट की जरूरत होगी, वह यहीं मिल सकेगा। इससे समय और धन दोनों की बचत होगा
इस अवसर पर डॉ. पातंजलि केसरी ने कहा कि मां गढ़ देवी की पावन भूमि पर आधुनिक चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ जिले की जनता के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने लोगों से स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की ताकि ज़रूरतमंदों को समय पर जीवनदायिनी मदद मिल सके।
