खबर श्री वंशीधर नगर से

Location: Shree banshidhar nagar

दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिये जांच सह उपकरण वितरण शिविर आयोजित
श्री बंशीधर नगर-जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना गढ़वा के निर्देशानुसार प्रखंड संसाधन केंद्र अधौरा में शनिवार को समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिये जांच सह उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया.
शिविर का शुभारंभ प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन,डॉ दीपक मंडल, ज्ञानन्दू कुमार सिंह, सीआरपी संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर शैलेश कुमार चौबे ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है. आप लोगों के लिये सरकार द्वारा समय समय पर शिविर आयोजित कर आप सबों को सहायक उपकरण दिये जाते रहे हैं.यह शिविर आपके लिये ही आयोजित किया गया है.बीपीओ तहमीना परवीन ने कहा कि आप सभी बच्चे अपने आप को कमजोर न समझें. सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष शिविर आयोजित कर आप सभी को सहायक उपकरण दियेजाते हैं. सीआरपी संजय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत दिव्यांग बच्चों को विद्यालय आने-जाने के लिये ट्राइसाइकिल सहित अन्य उपकरणों की व्यवस्था किया गया है. आप लोग अपने आप को कमजोर न समझें, मेहनत से पढ़ाई करें और आगे बढ़ें.शिविर में 3 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.शिविर में 60 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिनमें आवश्यकता वाले 22 बच्चों को सहायक उपकरण दिये गये. दिव्यांग बच्चों के माता पिता इस पहल की सराहना की और बच्चों के लिये उपयोगी बताया. एलिम्को टीम भुनेश्वर के विशेषज्ञ दल में डॉ दीपक मंडल,( पी एंड ओ), ज्ञानन्दू कुमार सिंह, ( ऑडियोलॉजिस्ट), अमर बहादुर सिंह( पी एंड ओ), द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों की जांच किया गया और आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराया गया.आकाश सैनी ने डाटा संग्रह किया .मौके पर रिसोर्स शिक्षक शशिकांत पाल,कम्प्यूटर ऑपरेटर रोहित कुमार , कंप्यूटर कौडिनेटर मुकेश कुमार,आयन अंसारी, महेशी साव, सुनीता देवी सहित दिव्यांग छात्र छात्राओं के माता-पिता, शिक्षक और अन्य कर्मी उपस्थित थे.

विश्व कल्याण के निमित अखंड जाप


श्री बंशीधर नगर- नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर पेट्रोल पंप के समीप स्थित गायत्री शक्तिपीठ में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक दिन पूर्व शनिवार को प्रातः 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक 12 घंटे का गायत्री महामंत्र से विश्व कल्याण के निमित अखंड जाप किया गया.इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के महिला-पुरुष परिजनों ने भाग लिया. जानकारी देते हुये गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार चौबे ने बताया कि रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह 7:30 बजे से विधिवत हवन, पूजन, यज्ञ एवं गुरु के प्रति समर्पण का भाव रखते हुए गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. महायज्ञ के दौरान पहुंचने वाले गायत्री परिवार के परिजनों को कई पालियों में बैठा कर यज्ञ कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि हवन यज्ञ के बाद 11:30 बजे पूर्णाहूति होगी. इसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. उन्होंने आम लोगो से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हवन यज्ञ करने एवं महाप्रसाद ग्रहण करने की अपील किया.मौके पर राम प्रसाद कमलापुरी, जोखू प्रसाद, ललसू राम, अनिल लाल अग्रवाल, रवि प्रकाश, राजेश जायसवाल, सुरेश विश्वकर्मा, अखौरी प्रसाद ज्योति, लालो देवी, इंद्रावती देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
आरोप

भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा को आवेदन देकर केतार के सीओ सह बीडीओ विकास कुमार सिंह पर ग्रामीण महिला-पुरुषों के साथ सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है। आवेदन में लिखा है कि गत 17 जुलाई को सीओ सह बीडीओ विकास कुमार सिंह के द्वारा केतार प्रखंड के अमवाडीह गांव में नागेंद्र प्रजापति व वहां उपस्थित महिलाओं के साथ सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट किया गया है, जो सर्वथा अनुचित एवं मानवाधिकार का उल्लंघन भी है। इससे नागेंद्र प्रजापति एवं महिलाएं काफी दुखी एवं भयभीत हैं। इस घटना से वहां के ग्रामीणों में काफी आक्रोश एवं भय व्याप्त है। प्रशासनिक स्तर पर जांच कर दोषी अंचलाधिकारी पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्य मुक्त करने की अनुशंसा की जाए। कार्रवाई नहीं होने पर एक सप्ताह के बाद भारतीय जनता पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी सारी जवाब देगी प्रशासन की होगी। प्रतिनिधि मंडल में भगत दयानंद यादव, मुकेश चौबे, बीरबल महतो, ओमप्रकाश गुप्ता, विकास कुमार पांडेय, संतोष कुमार प्रजापति व नागेंद्र प्रजापति शामिल थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Dinesh Pandey

    Location: Shri Banshidhar Nagar Dinesh Pandey is Reporter at Aapki Khabar news channel from Shri Banshidhar Nagar

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    मझिआंव: बिजली बिल कैंप में 97 हजार रुपये की राजस्व वसूली

    राजा पहाड़ी शिव मंदिर में रूद्र चंडी महायज्ञ का समापन

    अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

    अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

    एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

    एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

    दो गांवों में चोरों का आतंक: नकदी, गहने और मोबाइल चोरी

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल