खबर श्री वंशीधर नगर से

लोक अदालत

: बंशीधर नगर:- प्रखंड परिसर में उच्च न्यायालय झालसा रांची के आदेशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष राजेश शरण सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा एवं सचिव रवि चौधरी के निर्देशानुसार 29 जुन शनिवार को प्रखंड नगर उंटारी परिसर में भूमि एवं राजस्व मामलो से संबंधित विशेष लोक अदालत लगाया गया। जिसका शुभारंभ अनुमंडलीय भूमि उप समाहर्ता शीलवंत भट्ट,प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य गुप्ता,अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम में कुल 76 आवेदन प्राप्त हुए,जिसमे कुल 63 आवेदन त्वरित निस्पादित किया गया।कार्यक्रम में मोटेशन 3,भू लगान 1,सीमांकन 1,ऑनलाइन अपडेशन 10, प्रमाण पत्र 61 मामले आए।जिसमें मौके पर ही प्रमाण पत्र 61 व ऑनलाइन अपडेशन 1 का त्वरित निष्पादन किया गया।शेष आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार को भेज दिया गया।अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि 29 जून को प्रखंड परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के निर्देशानुसार भूमि एवं राजस्व मामलो से संबंधित विशेष लोक अदालत लगाया गया।इस लोक अदालत में कुल 76 मामले आए जिसमें 63 आवेदन का त्वरित निष्पादन कर दिया गया। जिन मामलों निष्पादन नहीं पाया है उसके लिए जांच कर के आगे कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।मौके पर शारदा महेश प्रताप देव, प्रखंड कार्यालय के प्रधान अनिल कुमार सिंह,प्रभारी अंचल निरीक्षक शंभू रजक,अंचल कार्यालय के प्रधान प्रकाश कुमार, सहायक लिपिक अजीत कुमार, अलग-अलग पंचायतों के मुखिया,अंचल कर्मचारी,अंचल कार्यालय के अमीन,कंप्यूटर ऑपरेटर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

63वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता


श्री बंशीधर नगर-प्रखंड स्तरीय 63वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन चित्तविश्राम उच्च विद्यालय के प्रांगण में फाइनल मैच खेला गया. अंडर 17 वर्षीय बालक वर्ग में प्लस टू हाई स्कूल नगर ऊंटा री तथा राजकीय कृत उच्च विद्यालय चितविश्राम के बीच फाइनल मैच हुआ ,जिसमें कोई भी टीम मैदानी गोल नहीं कर पायी. पेनाल्टी शूटआउट में चितविश्राम की टीम ने 5–2 से जीत दर्ज किया.वही बालिका वर्ग अंडर 17 वर्षीय में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर ऊंटारी की टीम ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिपरडीह को ट्रायब्रेकर में ही 3–2से पराजित किया.अंडर 15 वर्षीय बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिपरडीह ने उच्च विद्यालय चित्तविश्राम को 1__0 से पराजित किया. समापन समारोह के अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ने कहा की खेल जीवन का अंग होना चाहिये. जिससे हम शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं तथा अनुशासित बनते हैं.संसाधन सीमित है पर हौसला ऊंचा रखना है.झारखंड सरकार लगातार निचले स्तर से गांव में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिये प्रयासरत है .हमें इसका लाभ उठाना चाहिये.उन्होंने कहा कि विजेता खिलाड़ी पहले जिले में स्थान सुनिश्चित कर नगर का मान बढ़ायें, फिर प्रदेश में अपने विद्यालय को अंकित करायें. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन, सीआरपी संजय कुमार सिंह, शिक्षक अखिलेश प्रसाद, अविनाश सहाय, कमलेश पांडेय, द्वारकानाथ पांडेय, संजय कुमार तथा खेल शिक्षक किशोर कुणाल,अनुज कुमार शुक्ला, विजयानंद तिवारी ,कलिंदर पटेल, अनुराग गिरी, अशोक कुमार यादव, लाल बहादुर सहित कई शिक्षक, खेल शिक्षक ,शिक्षिकाएं उपस्थित थे.रेफरी की भूमिका विजयानंद तिवारी,कलिंदर पटेल व संजीव कुमार ने निभाया.

संकुल साधन सेवियों की बैठक


श्री बंशीधर नगर-प्रखंड संसाधन केन्द्र अधौरा में शनिवार को संकुल साधन सेवियों की बैठक प्रखंड साधन सेवी श्रीकांत चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बीआरपी ने विभागीय कार्यो की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बैठक में बीआरपी ने सभी सीआरपी को निर्देश दिया कि साप्ताहिक रेल प्रोजेक्ट के तहत होने वाली परीक्षा सभी विद्यालयों में हो सुनिश्चित किया जाय. परीक्षा लेने के बाद विभाग द्वारा भेजी गई लिंक को अवश्य भरें. परीक्षा लेने के उपरांत बच्चों कॉपी का मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाय,ऐसा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापक की सूची उपलब्ध कराई जाय ताकि उनपर विभागीय कार्रवाई की जा सके.उन्होंने कहा कि
पोषक क्षेत्र के सभी 6-14 आयु वर्ग के अनामांकित बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने, कोई भी बच्चा अनामांकित न रहे इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रयास कार्यक्रम को गम्भीरता से लागू कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने प्रयास कार्यक्रम के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि हाउस का निर्माण करते हुये विद्यालय के पोषक क्षेत्र के प्रत्येक टोले के नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.ट्रांजिशन,प्रोजेक्ट इंफैक्ट,पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर उसे विद्यालय में लागू कराने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि विद्यालय में नहीं आने वाले बच्चों के लिये विशेष अभियान चलाकर उनके अभिभावकों से मिलकर बच्चों को विद्यालय भेजने का आग्रह करेंगे.उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत विद्यालयों में लागू हो इसे सीआरपी सुनिश्चित करावें.बैठक मे श्री चौबे ने प्रयास-सह-प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चार हाउस का निर्माण ,बाल संसद का गठन, करने, विभिन्न क्लबों का गठन ,चारों हाउस द्वारा नोटिस बोर्ड का निर्माण और उसे सुसज्जित करने , आदर्श प्रार्थना सभा का आयोजन ,जिसमें हाउस स्तर पर बच्चों को पंक्तिबद्ध होना, अपना ध्वज लगाना, प्रार्थना सभा में समाचार, सामान्य ज्ञान, आज का विचार एंव प्रस्तावना को पढ़ा जाना, सप्ताह में दो से तीन व्यायाम एंव योगाभ्यास कराना, प्रोजेक्ट रेल के टॉपर को सम्मानित करना, बच्चों का पोशाक, नाखून की स्वच्छता की जांच करना, शिक्षकों तथा महापुरुषों को याद करना, कक्षा-कक्ष कि सफाई, सहित अन्य कार्यों की जानकारी से अवगत कराया और कहा कि ये सभी कार्यक्रम विद्यालयों में शत प्रतिशत लागू कराना सीआरपी सुनिश्चित करें.उन्होंने सीआरपी को निर्देश दिया कि विद्यालयों में प्रत्येक दिन अभिवादन करने के लिए सोमवार को जोहार, मंगलवार को नमस्कार, बुधवार को सुप्रभात, गुरुवार को गुड मॉर्निंग,शुक्रवार को ताली बजाकर और शनिवार को नमस्ते जैसे शब्द का उपयोग करके अभिवादन करना है. बैठक में सीआरपी संजय कुमार सिंह,अजय कुमार, प्रशांत कुमार देव, शक्तिदास, सिन्हा, सुबोध कुमार,बिरेन्द्र प्रजापति ,रिसोर्स शिक्षक शशिकांत पाल सहित सभी सीआरपी उपस्थित थे.

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Dinesh Pandey

Location: Shri Banshidhar Nagar Dinesh Pandey is Reporter at Aapki Khabar news channel from Shri Banshidhar Nagar

–Advertise Here–

News You may have Missed

मझिआंव: बिजली बिल कैंप में 97 हजार रुपये की राजस्व वसूली

राजा पहाड़ी शिव मंदिर में रूद्र चंडी महायज्ञ का समापन

अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

दो गांवों में चोरों का आतंक: नकदी, गहने और मोबाइल चोरी

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल