
Location: Garhwa

गढ़वा : अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के थर्ड जेंडर (किन्नर) समुदाय के साथ संवाद किया। बुधवार को आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में किन्नर समुदाय के सदस्यों ने अपनी व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं को रखा।
समस्याओं का समाधान और योजनाओं से जोड़ने का आश्वासन
एसडीओ ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं और शिकायतों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने समुदाय के सदस्यों से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराने की अपील की।
आवास, स्वास्थ्य और पहचान पत्र की मांग
कार्यक्रम में राधा किन्नर ने आवास योजना के तहत घर बनाने की मांग रखी, जबकि पिंकी किन्नर ने पहचान पत्र उपलब्ध कराने की बात कही। मुस्कान और लिपि किन्नर ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का अनुरोध किया। एसडीओ ने सभी मांगों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने और जल्द समाधान का भरोसा दिया।
कैंप लगाकर मिलेगा योजनाओं का लाभ
संजय कुमार ने कहा कि किन्नर समुदाय की अधिकतर मांगों को पूरा करने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा, जहां उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
स्वरोजगार और शिक्षा के लिए पहल
कार्यक्रम में सानिया किन्नर ने उच्च शिक्षा की इच्छा जताई, जबकि जूली किन्नर ने ब्यूटीशियन कोर्स कर स्वरोजगार करने की बात कही। एसडीओ ने इन दोनों को आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया।
जागरूकता कार्यक्रमों के लिए एंबेसडर बनने की अपील
एसडीओ ने किन्नर समुदाय से विभिन्न सरकारी जागरूकता कार्यक्रमों जैसे मतदाता जागरूकता, सड़क सुरक्षा और स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर बनने की अपील की।
किन्नर समुदाय ने जताई खुशी
कार्यक्रम में मौजूद किन्नरों ने कहा कि पहली बार उन्हें सरकारी स्तर पर इतना सम्मान मिला है। राधा किन्नर ने बताया कि असली किन्नर जोर-जबरदस्ती पैसे नहीं मांगते, लेकिन नकली किन्नरों की वजह से उनकी छवि खराब होती है।
सदस्य और सहभागी
कार्यक्रम में राधा, सिमरन, पिंकी, सानिया, गंगा, जूली, मुस्कान, लिपि, श्रद्धा, पीहू समेत कई किन्नर उपस्थित थे। वरिष्ठ पत्रकार दीपक सिंहा और अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
