
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि):
कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख नारायण यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंक कर्मी को छोड़कर लगभग सभी विभागों के अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में विभागवार विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। विशेष रूप से मनरेगा की लंबित योजनाओं को बंद कर नई योजनाओं की स्वीकृति देने, मेड़बंदी, आम बागवानी, सिंचाई आदि से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया। मजदूरी भुगतान की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया कि योजना से लाभ लेने वालों में पति-पत्नी को ही प्राथमिकता मिले।
प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राकेश सहाय ने आवास योजना में लापरवाही बरतने वाले लाभुकों पर कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि जिन्होंने भुगतान प्राप्त कर लिया है लेकिन आवास निर्माण नहीं किया है, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए और राशि की वसूली की जाए।
बैठक में बीडीसी सदस्यों ने जन वितरण प्रणाली में व्याप्त अनियमितताओं पर सवाल उठाए। वहीं, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राम ने कांडी बाजार में अव्यवस्थित टेंपो स्टैंड की समस्या को उठाते हुए मांग की कि मुख्य सड़क से टेंपो हटाकर किसी खाली स्थल पर स्थायी रूप से स्थान निर्धारित किया जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जिला परिषद की रिक्त भूमि का उपयोग इसके लिए किया जा सकता है।
पशुपालन विभाग के डॉक्टर अमित कुमार ने पशुपालकों को जानवरों का निबंधन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, गाय पालन आदि विषयों पर उपयोगी जानकारी दी। इसके अलावा बाल विकास, आयुष्मान भारत योजना, बिजली कनेक्शन, पेयजल, चापानल मरम्मती जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए।
इस अवसर पर बीडीओ राकेश सहाय, बीपीओ सोनू कुमार, 15वें वित्त प्रखंड समन्वयक उमंग पांडे, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी, बाल विकास पर्यवेक्षक राणा तबस्सुम, सहायक अभियंता अनुज कुमार, कनीय अभियंता अभिषेक कुमार, योगेंद्र यादव, देव कुमार सिंह, यशवंत कुमार सहित सभी पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक उपस्थित रहे।