
Location: Garhwa
गढ़वा: कांडी प्रखंड स्थित एस पी द्विवेदी मॉडल सेंट्रल स्कूल में बुधवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यालय के निदेशक सत्य प्रकाश द्विवेदी ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि परिश्रम और अनुशासन ही सफलता की कुंजी हैं।
विद्यालय के सभी छात्रों ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे अभिभावकों और शिक्षकों में हर्ष का माहौल रहा। विद्यालय प्रशासन ने छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की।
मेधावी छात्रों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार, संजय कुमार, सूची बाला, वर्षा, तनु, काजल, वेद प्रकाश द्विवेदी सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रशासन ने आशा व्यक्त की कि छात्र भविष्य में भी इसी तरह मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।