
Location: Garhwa
गढ़वा: उपायुक्त श्री शेखर जमुआर के निर्देश पर सदर एसडीओ संजय कुमार ने सोमवार को भदुआ गांव का औचक दौरा किया, जो अन्नराज डैम के आसपास स्थित आदिम जनजाति (पीवीटीजी) समुदाय का गांव है। एसडीओ ने अपने साथ सभी प्रखंड और पंचायत स्तर के अधिकारियों की टीम को लेकर यहां पहुंचकर गांव के लोगों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।
कल्याणकारी योजनाओं पर फीडबैक लिया
एसडीओ ने आदिम जनजाति के महिला, पुरुष और बुजुर्ग सदस्यों से पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य, और शिक्षा जैसी योजनाओं पर फीडबैक लिया। ग्रामीणों ने बताया कि ममता वाहन के माध्यम से संस्थागत प्रसव की सुविधा मिल रही है, जो गांव की एक बड़ी उपलब्धि है।
चौपाल में ग्रामीणों से सीधे संवाद
एसडीओ ने गांव में चट्टानों पर बैठकर चौपाल लगाई और ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं। गांव के लोग नई बस्ती में रहने के बावजूद वन पट्टा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय भवन, मोबाइल टावर, और घुमकुड़िया जैसी सुविधाओं की मांग कर रहे थे। एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए।
प्यूस डीलर को चेतावनी
कुछ महिलाओं ने पीडीएस वितरण से संबंधित व्यावहारिक समस्याएं बताई, जिसे एसडीओ ने गंभीरता से लिया। राशन डीलर को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी समस्याएं न हों, जबकि डीलर ने बताया कि राशन डाकिया योजना के तहत दरवाजे पर पहुंचाया जाता है।
प्रशासनिक टीम की उपस्थिति
इस दौरान बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजीत सिंह, फेलो ऋषिकेश, बीपीआरओ सुरेश चौधरी, सहायक अभियंता देवनाथ सिंह, कनीय अभियंता अरुण देव सिंह, और कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
इस दौरे से आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को यह महसूस हुआ कि जिला प्रशासन उनके कल्याण के लिए सचेत है और उनके विकास के लिए पहल कर रहा है।

