
गढ़वा:एसडीएम संजय कुमार ने मंगलवार को गढ़वा उप निबंधन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निबंधन कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने, सरकारी चेकलिस्ट के शत-प्रतिशत पालन और नागरिक सुविधाओं पर विशेष जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान निजी बिचौलियों की संलिप्तता की भी जांच की गई, लेकिन प्रथम दृष्टया कोई मिडिल मैन नहीं पाया गया। एसडीएम ने रजिस्ट्री के लिए आए लोगों से उनकी समस्याएं जानीं और सब-रजिस्ट्रार विवेक कुमार पांडेय के साथ समीक्षा बैठक भी की।
रजिस्ट्री कार्यालय की सफाई व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर दिए सुझावों पर सब-रजिस्ट्रार ने बताया कि ऑफिस जल्द ही अनुमंडल परिसर में शिफ्ट होने वाला है। एसडीएम ने राजस्व संग्रह में बेहतर कार्य के लिए निबंधन विभाग की सराहना भी की।
