गढ़वा :डंडई मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में गढ़वा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आम जनों को
निशुल्क कानूनी सलाह व नागरिक अधिकार को लेकर एलएडीसी प्रवीद कुमार साहू,सीओ यशवंत नायक, अधिवक्ता बीरबल चौधरी की उपस्थिति में लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया गया। मौके पर एलएडीसी प्रवीद कुमार साहू ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को खासकर ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोगों को जिन्हें अपने कानून व हक अधिकार की जानकारी नहीं है,उन्हें जागरूक करने के मकसद से प्रखंड स्तर पर विधित सेवा प्राधिकार यह कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने आगे कहा कि आपका कोई भी छोटे-छोटे मामले न्यायालय से निवारण होने में समय लग रहा है तो आप लोग विधित सेवा प्राधिकार के माध्यम से आवेदन देकर निशुल्क वकील और निशुल्क कानून का सहारा ले सकते हैं। सरकार का उद्देश्य है कि आपको अपने हक अधिकार जानने के लिए स्वयं आगे आना होगा। आपको मनरेगा जैसी योजना में अपने ग्राम पंचायत में चल रही योजना और अकुशल क्षेत्र में काम कर रहे हैं श्रमिक मजदूर,वन विभाग से संबंधित मामला, बिजली विभाग से संबंधित मामला, बैंक से संबंधित मामला की निवारण के लिए सभी आवेदन कर अपने काम को सरल व आसान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपका हक अधिकार के लिए जो नियम कानून बनाई है उसका लाभ लेने के लिए आप आगे आकर सरकारी सहायता ले सकते हैं। मौके पर, प्रशिक्षु अधिवक्ता हिमांशु शेखर,पीएलभी कुलदीप रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।