

गढ़वा: गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार एवं अन्य कर्मियों ने सोनपुरवा की एक भीड़भाड़ वाली गली में स्थित एक पटाखा गोदाम पर छापेमारी की। गोदाम पहले से लॉक था और मालिक को बुलाने के बावजूद वह मौके पर नहीं पहुंचा तथा न ही चाबियां उपलब्ध कराईं। फोन पर पूछे जाने पर गोदाम मालिक ने गोदाम में बड़ी मात्रा में पटाखे रखे होने की बात स्वीकार की।
स्थानीय लोगों और पड़ोसियों ने भी गोदाम के भीतर पटाखों के भंडारण की पुष्टि की। तत्पश्चात नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने स्थानीय गवाहों की उपस्थिति में गोदाम को सील कर दिया। एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि गोदाम को मजिस्ट्रेट या मालिक की उपस्थिति में खोला जाएगा और नियमानुसार पटाखों का निस्तारण किया जाएगा। इस संबंध में स्थानीय थाना व वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।
स्कूल के बगल में अवैध गोदाम, बड़ी दुर्घटना की आशंका
निरीक्षण के दौरान पता चला कि उक्त गोदाम एक स्कूल की दीवार से सटा हुआ है, जिसमें 200 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। संकरी गली और भीड़भाड़ वाले इलाके में बिना लाइसेंस के पटाखा भंडारण करना बड़ा खतरा साबित हो सकता था। एसडीओ ने इसे दुस्साहसिक कदम बताते हुए सख्त चेतावनी दी।
आतिशबाजी करने वालों से पूछताछ होगी, खरीद का स्रोत बताना अनिवार्य
एसडीओ ने कहा कि शादी-ब्याह या अन्य आयोजनों में आतिशबाजी करने वालों से भी पटाखे खरीदने का स्रोत पूछा जाएगा। यदि कोई खरीद का प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका तो उस पर भी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि हाल ही में गढ़वा में अवैध पटाखा भंडारण से हुई दर्दनाक घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है और नागरिकों से भी सहयोग की अपील की।
