हासनदाग और दुलदुलवा पंचायत भवन में समीक्षा बैठक, विकास कार्यों और अवैध शराब कारोबार पर हुई चर्चा

Location: Meral



मेराल: प्रखंड के हासनदाग पंचायत भवन में मुखिया फुलमंती देवी की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। वहीं, दुलदुलवा पंचायत भवन में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि गांव का विकास ही देश की तरक्की की नींव है। इसलिए सरकार सभी विभागों के साथ मिलकर पंचायत स्तर पर समीक्षात्मक बैठकें आयोजित कर रही है, ताकि विकास से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि दुलदुलवा पंचायत में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है, जो ग्रामीण विकास में बाधक है।

इस पर मुखिया राम प्रताप शाह ने आरोप लगाया कि इस अवैध कारोबार में उत्पाद विभाग की मिलीभगत है।

इधर हासनदाग पंचायत भवन में विभिन्न विभागों की समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र दुनुखाड़ रेजो की चारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने और शौचालय निर्माण की मांग की गई। साथ ही मध्य विद्यालय रेजो और दुनुखाड़ प्राथमिक विद्यालय में चारदीवारी निर्माण तथा हासनदाग मध्य विद्यालय में पानी की व्यवस्था सहित चाहरदीवारी निर्माण की मांग उठाई गई।

स्वास्थ्य सहिया सरिता देवी और सोनापति देवी ने गांव में ही आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग रखी। वहीं, मध्य विद्यालय रेजो के शिक्षक प्रतिनिधि वागेश पंडित ने चिंता जताई कि सरकारी विद्यालयों में नामांकन के बावजूद कई छात्र निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं। उन्होंने मुखिया से इस पर ग्रामीणों के साथ विशेष बैठक कर समाधान निकालने की अपील की।

बैठक में बागवानी सखी, चिकित्सा विभाग और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई गई और स्पष्टीकरण की मांग की गई।

बैठक में मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी, बीडीसी सदस्य नंदू चौधरी, पंचायत सेवक राजेंद्र राम, रोजगार सेवक रघुवर राम, वार्ड सदस्य राजू पासवान, सुनील बैठा, आंगनबाड़ी सेविका अंबा रानी, अनामिका देवी, गीता देवी, किसान मित्र रामाशंकर चौबे, पंचायत सहायक राजन बैठा, विवेकानंद चौबे, डीलर तीर्थराज चौबे, राम लखन बैठा, मानदेव बैठा, स्वास्थ्य सहिया सोनापति देवी, पुष्पा कुंवर, सरिता देवी, प्रज्ञा केंद्र संचालक आशीष चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Yaseen Ansari

    Location: Meral Yaseen Ansari is reporter at आपकी खबर News from Meral

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    हासनदाग और दुलदुलवा पंचायत भवन में समीक्षा बैठक, विकास कार्यों और अवैध शराब कारोबार पर हुई चर्चा

    हासनदाग और दुलदुलवा पंचायत भवन में समीक्षा बैठक, विकास कार्यों और अवैध शराब कारोबार पर हुई चर्चा

    मझिआंव व बरडीहा में अगलगी की दो घटनाएं, दोनों थानों में दर्ज हुआ सन्हा

    नगर ऊंटरी पुलिस निरीक्षक ने अपराध नियंत्रण को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए सख्त दिशा-निर्देश

    नगर ऊंटरी पुलिस निरीक्षक ने अपराध नियंत्रण को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए सख्त दिशा-निर्देश

    बीएनटी संत मैरी स्कूल में तीन दिवसीय अंतर सदन शतरंज प्रतियोगिता संपन्न, टेरेसा हाउस ने मारी बाज़ी

    बीएनटी संत मैरी स्कूल में तीन दिवसीय अंतर सदन शतरंज प्रतियोगिता संपन्न, टेरेसा हाउस ने मारी बाज़ी

    नगर परिषद की निष्क्रियता के बीच ‘टीम दिल का दौलत’ बनी जनता की उम्मीद

    नगर परिषद की निष्क्रियता के बीच ‘टीम दिल का दौलत’ बनी जनता की उम्मीद

    डॉ. कस्तूरीरंगन का जीवन बना राष्ट्रसेवा की मिसाल, आर.के. पब्लिक स्कूल ने दी श्रद्धांजलि

    डॉ. कस्तूरीरंगन का जीवन बना राष्ट्रसेवा की मिसाल, आर.के. पब्लिक स्कूल ने दी श्रद्धांजलि
    error: Content is protected !!