
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): प्रखंड क्षेत्र के मोरबे गांव स्थित भीम बराज पोटहो खेल मैदान (गुलाब गार्डन) में स्वर्गीय बटोही सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 (सीजन 1) का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने फीता काटकर और बैटिंग कर किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों और ग्रामीणों को हर प्रकार के खेलों में सहयोग का आश्वासन दिया।
उद्घाटन मैच का रोमांचक मुकाबला
पहला मुकाबला पलामू जिला के जोगा-करकट्टा और गढ़वा की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर गढ़वा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। करकट्टा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए। जवाब में गढ़वा की टीम 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 125 रन ही बना सकी। इस तरह करकट्टा की टीम ने 31 रन से जीत दर्ज की।
हेमंत कुमार बने मैन ऑफ द मैच
करकट्टा की टीम के हेमंत कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार राम जस सिंह, अनिल तिवारी और रामपुर मुखिया प्रतिनिधि रमेश पासवान ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
आयोजन में अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर मोरबे पंचायत की मुखिया निर्मला सिंह, अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार, पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम शंकर दुबे उर्फ मुन्ना दुबे और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
आयोजन और व्यवस्थापन
खेल आयोजनकर्ता अनूप सिंह और व्यवस्थापक विकास सिंह, मिट्ठू सिंह समेत अन्य सदस्यों ने टूर्नामेंट की सफलता में अहम भूमिका निभाई। कॉमेंट्री अमन सिंह और बबलू भारती ने की, जबकि अंपायरिंग की जिम्मेदारी अंकित कुमार और भी कुमार ने निभाई।
इस टूर्नामेंट के आयोजन ने क्षेत्र में खेल भावना को प्रोत्साहन दिया और बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों को आकर्षित किया।