Location: Manjhiaon
प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरवा गांव निवासी सह जनवितरण प्रणाली के दुकानदार अंतु प्रजापति उफॅ गांधी जी के नाम से प्रचलित लगभग 85 वषॅ की मृत्यु मंगलवार की रात्रि में हो गई ।
परीजनों ने बताया कि वे सुगर रोग ,हाडॅ एवं टीवी रोग से ग्रसित थे जिनका ईलाज भी चल रहा था । वे जनवरी माह से राशन घोटाले के आरोप में निलंबित हो चुकें थे ,जिसके लिए वे बलौक पर उसी काम के लिए अस्वस्थ्य होने के बावजूद भी अपनी दुकान को निलंबन मुक्त कराने के लिए वे बलौक का चक्कर बराबर लगाया करते थे ।जिसमें मंगलवार को बीडीओ सह एम ओ शतीश भगत से मिलकर गये थें ,तथा उन्हें अविलंब कारवाई से मुक्ति दिलाने की भी आश्वासन बीडीओ ने दिया था, ईधर मंगलवार की रात्री में अचानक तबीयत बिगड़ी और लगभग एक बजे मुत्यू हो गई। जिन्हें बुधवार को स्थानीय शमशान घाट पुरे गाजे -बाजे के साथअंतिम संस्कार कर दिया गया ।उनके दो पुत्र सहित भरा- पुरा परीवार हैं,जिसमें बेटा रमेश एवं प्रदीप जो चिनई में काम करते हैं उनके अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सकें।इस मौके पर जिपस धर्मेंद्र कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया प्रत्याशी योगेंद्र प्रजापति, जुगल प्रजापति, रामप्रवेश प्रजापति, बेलाश प्रजापति, सुकन प्रजापति, विजय चौधरी, विष्णु प्रजापतियों चंदेश्वर चौधरी, मुरारी चौधरी, विनोद एवं अरुण चौधरी सहित कई गांवों से काफी संख्या में लोग शामिल हुए।