
Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): नगर पंचायत क्षेत्र में विवाह मंडप के सामने भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे बीडीओ, सीओ एवं स्टाफ क्वार्टर के निर्माण कार्य का सोमवार को अंचलाधिकारी (सीओ) प्रमोद कुमार ने निरीक्षण किया।
सीओ ने निर्माण स्थल पर जाकर कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया और पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्य सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद संवेदक को निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाकर इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। संवेदक ने आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और मार्च माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।