
Location: सगमा
सगमा, गढ़वा: धुरकी थाना क्षेत्र के सारदा गांव में टांगी से वृद्ध की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण:
बीते रविवार को सारदा गांव में रामधनी बैठा नामक वृद्ध की बेरहमी से टांगी से काटकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
पुलिस टीम ने तेज छापेमारी अभियान चलाकर हत्या के मुख्य आरोपी जयप्रकाश बैठा को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी और खून से सना जींस पैंट भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, एएसआई सैलेंद्र कुमार, बिकु कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की आगे की जांच जारी है और न्यायिक प्रक्रिया के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।