ससुराल में फाँसी से लटका मिला दामाद की शव परिजनों नें लगाया हत्या का आरोप

Location: Garhwa

गढ़वा :रमना थाना क्षेत्र के सिलीदाग पंचायत के गड़ई टोला में शुक्रवार को आये मेहमान का शव मिलने से ग्रामीणों में शंशय और भय का माहौल है। इस घटना में मृतक के परिजनों नें आत्महत्या करने की बात को मानने से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है की यह साजिश हमारे पुत्र को मार कर आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। इतना ही नही मृतक के गाँव से आये परिजनों नें रिश्तेदारों के अलावे इस क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जन-प्रतिनिधियों पर भी हत्या को आत्महत्या सावित करने का आरोप लगाया। इस प्रकार से ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाने से मामला गरमा गया जिससे दोनों तरफ से बाद-विवाद होने लगा मामला बढ़ते देख लोगो को समझाने से शांत हुआ।
ग्रामीणों के अनुसार वीरेंद्र कुमार अकेला उम्र 40 वर्ष पिता रामनाथ राम ग्राम जड़गड़ अन्नराज नवाडीह थाना गढ़वा का शादी सिलीदाग पंचायत के गड़ई टोला के मानदेव राम की पुत्री से 14-15 वर्ष पूर्व हुयी थी,इनकी शादी शुदा जिंदगी खुशहाल चल रही थी और इनके तीन बच्चे भी है,सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था अभी गत दिन पहले ही दोनों पति पत्नी जड़गड अपने घर से गड़ई ससुराल आये थे, दो तीन दिनों तक सब थीक था, गुरुवार को सभी लोग खा पीकर मृतक के पत्नी-सास छत पर, साला सरहजन बगल के कमरे में और मृतक निचे घर में ही सोये थे, कि शुक्रवार को भोर में फाँसी लगा कर वीरेंद्र कुमार नें आत्महत्या कर लिया इसकी भनक घरवालों को सुबह जगने पर लगा, इस प्रकार की घटना देख घर की महिलाये रोने-विलखने लगी। रोने कि अवाज सुनकर अगल-बगल के लोग पहुंचे, इसके बाद इसकी सुचना अपने परिजनों को दिया। जिसके बाद परिजनों नें इस घटना कि सुचना पुलिस को दिया, सुचना पाकर रमना थाना अनी ऋषिकेश कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे, पुलिस को पहुंचने से पहले ही मृतक के शव को तार के बने फन्दे से अगल-बगल के ग्रामीणों द्वारा निचे उतार कर दूसरे कमरे में लेटा दिया था। पंचनामा तैयार कर पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए चौकीदार लालता राम के मार्ग अभिरक्षा में निजी टेम्पू द्वारा सदर अस्पताल गढ़वा भेजा। इस घटना के सम्बन्ध में अनी सिंह नें मृतक के परिजनों को आश्वास्त किये कि मृतक कि हत्या हुयी है या आत्महत्या यह मेडिकल जाँच होने के बाद ही पता चलेगा, यदी मृतक कि हत्या हुयी होगी तो दोषी बचेंगे नही।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी असफाकआलम बताये कि मृतक के परिवार नें आवेदन दिया है, केश कर अनुसंधान कि जा रही है।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sandeep Jaiswal

    Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    तीसरे चक्र में भवनाथपुर से झामुमो के अनंत प्रताप देव -1991—मत से आगे

    चौथे चक्र में गढ़वा से सत्येंद्र तिवारी -5912—मत से आगे

    भवनाथपुर से झामुमो के अनंत दुसरे चक्र में 3539 वोट से आगे

    गढ़वा सत्येंद्र तिवारी दूसरे चक्र में 2042 वोट से आगे

    गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी तथा भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव आगे