गढ़वा : सदर अस्पताल के प्रबंधक डा.सत्यनारायण के साथ गढ़वा विधायक के स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि कंचन साहु द्वारा की गई मारपीट की घटना को लेकर चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने उपायुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर कार्य वहिष्कार की भी चेतावनी दी है। बता दें कि इस घटना का असर बुधवार को सदर अस्पताल मेें ओपीडी के संचालन में भी दिखा। दोपहर एक बजे के बाद ओपीडी नहीं चला। इससे बड़ी मरीजों को परेशानी हुई। इस घटना को लेकर सिविल सर्जन कार्यायल के सभागार सदर अस्पताल के सरकारी चिकित्सक, एनएचएम के चिकित्सक व चिकित्साकर्मी एवं आउटसोर्स कर्मियों ने बुधवार को बैठक कर घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही इस मामले में कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य मंत्री, पेयजल व स्वच्छता मंत्री एवं उपायुक्त उपायुक्त से कार्रवाई की मांग की है। बैठक के बाद चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर अस्पताल प्रबंधक के साथ घटित घटना की जानकारी दी। साथ ही एक आवेदन सौंप कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
आवेदन में कहा गया कि गढ़वा विधायक के स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि कंचन साहु पूर्व में भी सदर अस्पताल के पदाधिकारी एवं कर्मचारी के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार करते रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि के कारनामें से चिकित्सक एवं कर्मियों में भय व्याप्त है। उन्होंने उपायुक्त से कार्रवाई की मांग की है ताकि सभी चिकित्सक एवं कर्मी भयमुक्त वातावरण में कार्य कर सकें।