सतबहिनी झरना तीर्थ की उपेक्षा पर मुखिया ने जताई नाराज़गी

Location: कांडी

कांडी (प्रतिनिधि): जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक में सतबहिनी झरना तीर्थ का जिक्र तक नहीं किया गया, जिससे स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। बैठक में जिले के कई पर्यटक स्थलों को अपग्रेड करने और नए स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में स्वीकृति देने का प्रस्ताव पारित किया गया, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित और ऐतिहासिक महत्व रखने वाले सतबहिनी झरना तीर्थ की उपेक्षा कर दी गई।

इस पर सरकोनी पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार वर्मा ने कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि इस खबर को पढ़ने के बाद उन्हें और क्षेत्र के हजारों लोगों को गहरा दुख पहुंचा है, क्योंकि यह स्थल पूरी तरह से नागरिक प्रयासों से विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी पैसों के दुरुपयोग के इस दौर में जनता ने अपने बलबूते वर्ष 2001 से 2017 तक ढाई करोड़ रुपये खर्च कर इस तीर्थस्थल को एक उत्कृष्ट पर्यटन स्थल का स्वरूप दिया है। इसके बावजूद सरकारी तंत्र द्वारा इसे लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

मुखिया वर्मा ने बताया कि उन्हें इस उपेक्षा से इतनी पीड़ा हुई कि उन्होंने रात 11 बजे उपायुक्त शेखर जमुआर को व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर सतबहिनी झरना तीर्थ के अपग्रेडेशन की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इस स्थल पर साल में पांच बड़े मेले, छठ महापर्व, माघ पूर्णिमा से 11 दिवसीय मानस महायज्ञ और अन्य धार्मिक आयोजनों में तीन से चार लाख लोग पहुंचते हैं। इसके अलावा, प्रतिदिन देशभर से श्रद्धालु और पर्यटक यहां पूजा-अर्चना करने और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने आते हैं।

गौरतलब है कि इस स्थल का प्रबंधन “मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति” द्वारा किया जाता है, जो झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड की एक निबंधित इकाई है। ऐसे में वर्मा ने उपायुक्त और पर्यटन संवर्धन समिति के सम्मानित सदस्यों से मांग की है कि सतबहिनी झरना तीर्थ को “ए-श्रेणी” के पर्यटन स्थल में अपग्रेड किया जाए, ताकि इसे और बेहतर सुविधाओं से विकसित किया जा सके।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Rajeev Ranjan Singh

    Location: Kandi Rajeev Ranjan Singh is reporter at Aapki Khabar from Kandi, Garhwa

    News You may have Missed

    भवनाथपुर में बंद पड़ा दाल-भात केंद्र, गरीबों के समक्ष भोजन का संकट

    भवनाथपुर में बंद पड़ा दाल-भात केंद्र, गरीबों के समक्ष भोजन का संकट

    छतरपुर के केरकी खुर्द गांव में उधार रूपये मांगने पर युवक ने पिस्टल दिखा कर युवक को धमकाया,महिलाओं के साथ भी किया अभद्र व्यवहार,वीडियो हुआ वायरल

    मारपीट के दौरान 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

    सड़क दुर्घटना में पुत्र की मौत पिता गंभीर रूप से घायल

    सड़क दुर्घटना में पुत्र की मौत पिता गंभीर रूप से घायल

    सगमा में मनरेगा डोभा निर्माण में जेसीबी के उपयोग की जांच, लोकपाल ने कही कार्रवाई की बात

    सगमा में मनरेगा डोभा निर्माण में जेसीबी के उपयोग की जांच, लोकपाल ने कही कार्रवाई की बात

    कामत गांव में मंजरुल हक मिल्लत की मजार पर 33वां सालाना उर्स, चादरपोशी को उमड़ा जनसैलाब

    कामत गांव में मंजरुल हक मिल्लत की मजार पर 33वां सालाना उर्स, चादरपोशी को उमड़ा जनसैलाब
    error: Content is protected !!