
Location: सगमा
सगमा प्रखंड में सरकारी साइकिल योजना के तहत छात्रों को साइकिल मिलने के बदले पैसे वसूले जाने का मामला सामने आया है। गुरुवार को दुशैया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र जब प्रखंड कार्यालय से साइकिल लेकर लौट रहे थे, तभी सगमा ब्लॉक मोड़ पर उनकी मुलाकात मीडिया कर्मियों से हुई।
जब मीडिया कर्मियों ने छात्रों से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि वे सभी दुशैया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा आठ के छात्र हैं। पूछताछ में छात्रा अनीता कुमारी, गुलाम सर्वर, हजरत अंसारी, धर्मजीत कुमार और जहूरुद्दीन खातून ने बताया कि उन्हें साइकिल प्राप्त करने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार राय को 200 से 300 रुपये देने पड़े।
यह मामला केवल एक उदाहरण भर है। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रखंड के लगभग सभी विद्यालयों में साइकिल वितरण के दौरान पैसे की वसूली की जाती है। जब इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा, “सरकार की ओर से साइकिल मुफ्त में दी जाती है। यदि किसी शिक्षक द्वारा पैसे लिए जा रहे हैं, तो यह कानून के खिलाफ है। हमें इस मामले की जानकारी अभी मिली है। इसकी जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
इस भ्रष्टाचार पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ने कहा, “झारखंड में हर स्तर पर घूसखोरी व्याप्त है। अब शिक्षा के मंदिर भी इससे अछूते नहीं रहे। ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की अनियमितता न करे।”