
Location: पलामू
संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात कर उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान महासंघ ने संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग रखी।
महासंघ ने अनुदान राशि समय पर जारी करने, संबद्ध महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय के सिंडिकेट में प्रतिनिधित्व देने, मूल्यांकन सहित परीक्षा विभाग से जुड़ी सभी बकाया राशि का तत्काल भुगतान करने और संबद्ध महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को पीएचडी कराने का अधिकार देने जैसी मांगें रखीं।
कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने परीक्षा विभाग से संबंधित सभी लंबित भुगतानों को एक पखवाड़े के भीतर निपटाने का आश्वासन दिया। साथ ही, अन्य मांगों पर भी नियम संगत समाधान का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर महासंघ के संरक्षक एवं लातेहार कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रदीप तिवारी, जपला कॉलेज के प्राचार्य ए.के. सिंह, सुर्संयमणि सिंह संत तुलसीदास कॉलेज, रेहला के प्राचार्य संतोष कुमार मिश्रा, महासंघ के अध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय, महासचिव डॉ. बंशीधर सिंह, प्रो अफजल ,प्रो संजीत कुमार डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. महिपाल सिंह, डॉ. रामसुभग सिंह, डॉ. राजकमल वर्मा, डॉ. अंजनी पाठक, अनुपम मिश्रा, अमरेश पांडे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।