
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर श्रीराम सेना द्वारा बस स्टैंड स्थित स्थल पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व श्रीराम सेना के मुख्य संरक्षक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, युवा नेता मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मनु बाबा एवं श्रीराम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण कर किया।
भंडारे में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति ने आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर विधायक अनंत प्रताप देव ने स्वयं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि, “रामनवमी केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि हमारी आस्था, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। श्रीराम सेना द्वारा आयोजित यह भव्य भंडारा धार्मिक भावना के साथ-साथ समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी प्रबल करता है।”
श्रीराम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत भोलू ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष रामनवमी के अवसर पर किया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोड़कर भक्ति और सेवा का संदेश देना है।
इस मौके पर श्रीराम सेना के संरक्षक प्रताप जायसवाल, वीरेंद्र अग्रहरि, कामता प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, अशोक जायसवाल, बब्बू जायसवाल, संजीत कुमार छोटू, मिंटू जायसवाल, नीरज जायसवाल, पप्पू अनमोल, ऋतुराज जायसवाल, नित्यानंद कुमार, शुभम प्रकाश गट्टू, अजीत केसरी, कमलेश मेहता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।