
Location: Ramana
रमना थाना क्षेत्र के मडवनिया गांव निवासी मुकेश मेहता के मुर्गी फार्म में अचानक आग लगने से करीब साढ़े पांच लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। यह घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मुकेश मेहता मुर्गियों को दाना खिला रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट के कारण एलटी तार टूटकर उनके मुर्गी फार्म पर गिर गया। जब तक बिजली आपूर्ति रोकी जाती, तब तक पूरा फार्म और उसमें मौजूद 1300 चूजे जलकर खाक हो चुके थे।
गनीमत रही कि इस दौरान फार्म में मौजूद मुकेश मेहता, उनकी पत्नी चंदा देवी और दूधमुहा बच्चा युवान जान बचाकर भागने में सफल रहे। आगलगी की इस घटना में मुर्गी फार्म के साथ-साथ मुर्गियों का दाना, समरसेबल पंप, सोलर प्लेट, बैटरी सहित अन्य रोजमर्रा की चीजें भी जलकर नष्ट हो गईं।
पीड़ित मुर्गी पालक के अनुसार, इस घटना से उन्हें करीब पांच लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।