Location: Garhwa
झारखण्ड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लॉय फेडरेशन जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष-सह-व्याख्याता सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से जिला प्रशासन एवम् जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा से वर्तमान समय में आग उगलती धूप और भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी प्रकार के विद्यालयों की समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन कर प्रातः 07 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक निर्धारित किए जाने की मांग।
जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने इस बाबत बताया कि वर्तमान समय में भी इस जिले में हीट वेव का असर है जिससे यहां का तापमान 46-47 डिग्री सेल्सियस रह रहा है। जिससे आए दिनों कई लोगों की मौत,चमगादड़ों की मौत एवम् बंदरों की मौत की खबरें आ रही है। इस चिलचिलाती धूप एवम् अधिकतम तापमान के बीच ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय खुल जाने से बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी विद्यालयों में प्रायः गरीब तबके के बच्चे बिना भोजन/नाश्ता किए विद्यालय आ जाते हैं। फिर विद्यालय से छुट्टी के पश्चात बीच दोपहर के समय चिलचिलाती धूप में घर जाना पड़ता है जिससे उन्हें सनस्ट्रोक लगने की प्रबल सम्भावना बनती है। वैसे पब्लिक स्कूल एसोशिएसन गढ़वा ने भी प्राइमरी सेक्शन के क्लासेस को सस्पेंड कर दिया है और अपर प्राइमरी क्लासेस के समय सारिणी में भी आमूलचूल परिवर्तन भी कर दिया है।
अतः जिला प्रशासन(उपायुक्त गढ़वा)एवम् शिक्षा विभाग(डीईओ गढ़वा) गढ़वा से आग्रह किया है कि मौसम में वांछित परिवर्तन से पूर्व तक वर्तमान अवधि में जिले में चिलचिलाती धूप, बेतहाशा वृद्धि हो रही तापमान एवम् भीषण गर्मी को देखते हुए छात्र हित में विद्यालय की समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन कर दिया जाय ताकि छात्रों को सुविधा हो सके।