
Location: Meral
मेराल।
पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय तेनार में कार्यरत सहायक शिक्षक अनिल कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विद्यालय को लिखित रूप में त्यागपत्र सौंपते हुए अपने विरुद्ध लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।
अनिल कुमार सिंह ने आवेदन में उल्लेख किया है कि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा मिड-डे मील योजना (एमडीएम) से संबंधित ₹6000 की मांग को लेकर उन पर दबाव बनाया गया। साथ ही, उन पर हेराफेरी का भी आरोप लगाया गया, जिसे उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए स्वयं की स्वेच्छा से इस्तीफा देने की बात कही है।
हालांकि, विद्यालय में अध्ययनरत कुछ छात्र-छात्राओं ने भी शिक्षक अनिल कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि वे अक्सर विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं और उपस्थित रहने पर भी पढ़ाने में रुचि नहीं दिखाते। इससे पठन-पाठन में बाधा उत्पन्न होती है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने कहा कि अनिल कुमार सिंह द्वारा प्रतिमाह एमडीएम से ₹6000 की मांग की जाती थी, जिसकी शिकायत के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया।
प्रधानाध्यापक अनंत प्रसाद मेहता ने पुष्टि की कि शिक्षक अनिल कुमार सिंह ने लिखित रूप से इस्तीफा दिया है, जिसे स्वीकार कर आगे की कार्रवाई हेतु विभाग को सूचित किया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इस्तीफा देने के बावजूद अनिल कुमार सिंह विद्यालय आना जारी रखे हुए हैं।
इस पूरे मामले ने विद्यालय प्रशासन, शिक्षक समुदाय और छात्रों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि विभागीय जांच में इस विवाद का निष्पक्ष समाधान कैसे होता है।