Location: Manjhiaon
मझिआंव। हरिहरपुर ओपी थाना क्षेत्र के मेरौंनी गांव में एक शादी समारोह के दौरान फोटो खींचने को लेकर हुए विवाद में दो फोटोग्राफरों पर लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हमलावरों ने उनका कैमरा और मोबाइल भी तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।
घायल फोटोग्राफर शशि चौधरी और राकेश चौधरी ने बताया कि बुधवार की रात वे राम पवन चौधरी के यहां शादी के मड़वा कार्यक्रम में वीडियोग्राफी करने गए थे। इस दौरान फोटो खींचने को लेकर राम पवन चौधरी के परिजनों ने आरोप लगाया कि वे लड़कियों की तस्वीरें ले रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने हमला कर दिया।
शशि चौधरी के अनुसार, घर के मालिक राम पवन चौधरी ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावर नहीं माने। बताया गया कि हमलावरों में सुखदेव चौधरी, बालेश्वर चौधरी, ननकू चौधरी, प्रदीप चौधरी, अरुण चौधरी और सुधीर चौधरी सहित 7-8 लोग शामिल थे, जो सभी शराब के नशे में थे। आरोप है कि उन्होंने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। बचाव में आए दूसरे फोटोग्राफर राकेश चौधरी को भी बुरी तरह पीटा गया।
हमले में शशि चौधरी का हाथ टूट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर किया गया। डॉ. मनीष कुमार सिंह ने एक्स-रे कराने की सलाह दी है।
हरिहरपुर ओपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।