Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर (प्रतिनिधि): मर्चवार गांव निवासी अलख राम ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर घर में चोरी की घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर छह हजार रुपये नकद एवं लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर लिए।
थाने में दिए गए आवेदन में अलख राम ने उल्लेख किया है कि 30 अप्रैल को वे सपरिवार एक शादी समारोह में करकट्टा गए थे। घर पर उनका पुत्र अमित कुमार अकेला रह रहा था। 5 मई की शाम वह भी तिलक समारोह में शामिल होने कटहर गांव चला गया था। जब वह 6 मई की सुबह घर लौटा तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
घर के अंदर जाकर देखा तो वहां रखे बक्से का भी ताला टूटा हुआ था। बक्से में रखे छह हजार रुपये नकद, सोने का मांगटीका, झुमका, नथुनी, चांदी की कमरधनी, बिछिया, पंजा, सिकड़ी और चांदी का टप चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था।
अमित कुमार ने तत्काल इस घटना की जानकारी मोबाइल से अपने पिता अलख राम को दी। सूचना मिलते ही अलख राम सपरिवार मंगलवार सुबह 11 बजे घर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लेकर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित ने जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।