
Location: पलामू
मेदिनीनगर।शहर थाना में बुधवार को शादी का एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एक प्रेमी युगल की शादी थाने में ही करा दी गई और खुद पुलिस वाले बाराती बन गए और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। थाना परिसर में पुलिसकर्मी इस विवाह के साक्षी बने और प्रेमी जोड़े ने एकसाथ जीने मरने की कसमें खाईं।इस घटना के बाद शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार एवं एएसआई समय राम की खूब तारीफ हो रही है।बताते चले की रेहला थाना क्षेत्र के केतात गांव निवासी श्रवण राम के 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार रवि व कधवन गांव निवासी अशर्फी राम की पुत्री संध्या कुमारी का प्रेम प्रसंग 3 वर्ष से चल रहा था। इसी बीच बुधवार को दोनो युगल प्रेमी बिना अपने परिजनों को बताए डाल्टनगंज डिज्नीलैंड मेला देखने पहुंचे थे।इसी बीच परिजन दोनों को मेले में साथ देख लिए और मेला में ही हल्ला हंगामा करने लगे।इसके बाद मेला में मौजूद लोगों के द्वारा इसकी जानकारी शहर थाना की पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही शहर थाना की पुलिस मेला पहुंचकर दोनों युगल प्रेमी और परिजनों को थाना लेकर पहुंची।थाना में दोनों युगल प्रेमी के परिजनों ने निर्णय लिया कि इनकी शादी करा दिया जाए।जिसके बाद थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में सूरज और संध्या की शादी हिंदू रीति-रिवाज से कराई गई। इस मौके पर प्रेमी युगल की शादी देखने के लिए थाना परिसर में भीड़ उमड़ी हुई थी।