Location: विशुनपुरा
विसुनपुरा: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रखंड के घटवरिया घाट स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया।
मेले का शुभारंभ विष्णु मंदिर समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर दवंकारा कीर्तन मंडली ने हरि कीर्तन का आयोजन किया, जिससे मेले में आध्यात्मिक माहौल बना रहा।
प्रखंड के दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में नवयुवक-युवतियां, बुजुर्ग और स्थानीय लोग मेले का आनंद लेने पहुंचे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए विसुनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ पूरे दिन तैनात रहे।
मंदिर का अद्भुत सौंदर्य और मेले की खासियत
घटवरिया घाट स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर चारों ओर पहाड़ियों और प्राकृतिक वन संपदा से घिरा हुआ है। मकर संक्रांति के एक दिन बाद, यानी 15 जनवरी को यहां हर साल मेले का आयोजन किया जाता है।
इस आयोजन में शिव मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष राजबली चंद्रवंशी, सचिव अनिल चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष हिरा शर्मा, और अन्य स्थानीय प्रतिनिधि शामिल हुए