Location: पलामू
मेदनीनगर।विश्रामपुर थान में तैनात चौकीदार जितेंद्र राम उम्र 53 वर्ष की सड़क पर गिरने से मौत हो गई। इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि जितेंद्र राम मंगलवार को विश्रामपुर बाजार में अपने ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान अचानक बेहोश होकर वह सड़क पर गिर गए जिसके कारण उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। इसके बाद इस घटना की जानकारी विश्रामपुर थाना की पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही विश्रामपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल जितेंद्र राम को इलाज के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए।जहां इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। परिजन उन्हें इलाज के लिए रांची रिम्स लेकर जा रहे थे।इसी बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई। वही इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
![]()











